'संवत्सरी' क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है : पीएम मोदी
राष्ट्रीयAugust 27, 2025 6:49 PM

'संवत्सरी' क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जैन धर्म में संवत्सरी महापर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन 'मिच्छामी दुक्कड़म्' कहने की परंपरा है, जिसका गहरा धार्मिक महत्व है। 'मिच्छामी दुक्कड़म्' सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और क्षमा का प्रतीक है। संवत्सरी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा क्षमा, करुणा और सच्चे मानवीय संबंध के शाश्वत मूल्यों पर जोर दिया।

भारत पीपीपी में 2038 तक बन सकती है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : रिपोर्ट

August 27, 2025 7:32 PM

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। क्रय शक्ति समता (पीपीपी) में भारत 2038 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। यह जानकारी बुधवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

सिनेमा के सशक्त सितारे : रहीम चाचा से शंभू काका तक, आखिरी समय तक की एक्टिंग

August 25, 2025 8:40 PM

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। जय-वीरू की जोड़ी हो या गब्बर सिंह या फिर ठाकुर या बसंती, 1975 में आई फिल्म 'शोले' का हर एक किरदार ऐसा था, जिसे आज भी भुलाया नहीं जा सका है। इस फिल्म में एक कैरेक्टर रहीम चाचा का भी था, जिनका डायलॉग 'इतना सन्नाटा क्यों है भाई' काफी फेमस रहा। इस किरदार को लेजेंडरी एक्टर ए.के. हंगल ने निभाया था।

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘अजेय’ की रिलीज को दी हरी झंडी, मेकर्स जल्द बताएंगे तारीख

    August 25, 2025 6:46 PM

    मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' को बॉम्बे हाईकोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को इसे सर्टिफिकेट देने का आदेश देते हुए फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ कर दिया है।

  • यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर

    August 22, 2025 8:52 PM

    नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन कंपनियों में से एक 'यशराज फिल्म्स' (वाईआरएफ) ने कई प्रतिभाशाली कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। उनमें गौहर खान और वाणी कपूर भी शामिल हैं, जिनकी प्रतिभा को वाईआरएफ ने ही तराशने का काम किया। गौहर ने 2009 में वाईआरएफ की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जबकि वाणी कपूर ने 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ डेब्यू किया। हालांकि, बाद में वे दोनों वाईआरएफ की कई अन्य फिल्मों में भी नजर आईं।

  • जब सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ वैजयंती माला की फोटो को कैंची से काटकर कर दिया था अलग

    August 22, 2025 8:14 PM

    मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सायरा बानो हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत हैं जिनकी लोकप्रियता 1960 और 1970 के दशक के शुरुआत में चरम पर थी। पर्दे पर उन्हें देखने को दर्शक बेताब रहते थे। सायरा की खूबसूरती ऐसी थी कि उन्हें टाइम्स की टॉप 50 खूबसूरत भारतीय महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था।

August 25, 2025 9:10 PM

India-Fiji Relations: Modi-Rabuka की मुलाकात, रिश्तों में आई नई बात..! |

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 24 अगस्त को दिल्ली पहुंचे राबुका ने पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की और द्विपक्षीय बातचीत की। भारत फिजी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएगा और मैरिटाइम सिक्योरिटी, साइबर सुरक्षा, व आपदा प्रबंधन में मदद करेगा। पीएम मोदी ने फिजी के गिरमिटिया दिवस मनाने के निर्णय की सराहना की और रामायण मंडली की तारीफ की। राबुका ने भारत की मेहमाननवाज़ी और पीएम मोदी के आतिथ्य का आभार जताया। उन्होंने राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि दी और ‘शांति का सागर’ विषय पर व्याख्यान देने का कार्यक्रम है।

गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है

August 26, 2025 11:56 PM

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच फिडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। शतरंज की वैश्विक नियामक संस्था ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई है कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

  • गुजरात के गौरव चेतेश्वर पुजारा की क्रिकेट यात्रा अद्भुत रही : सीएम भूपेंद्र पटेल

    August 24, 2025 10:55 PM

    नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस दिग्गज क्रिकेटर को उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

  • 'आपकी दृढ़ता याद रहेगी', पुजारा को बीसीसीआई, सीएसके, गंभीर, सहवाग, लक्ष्मण ने बेहतरीन करियर की बधाई दी

    August 24, 2025 2:34 PM

    नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अपनी दमदार और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को कई यादगार और ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।

  • चेतेश्वर पुजारा: टेस्ट क्रिकेट की 'अंतिम दीवार'

    August 24, 2025 2:29 PM

    नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट के उस दौर में जब चौकों-छक्कों की बरसात और तेज रफ्तार स्ट्राइक रेट की चमक सबसे बड़ी कसौटी मानी जाने लगी, तब एक बल्लेबाज ने अपनी तकनीक, संयम और धैर्य से अलग ही पहचान बनाई। वह बल्लेबाज थे चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस संन्यास के साथ ही क्रिकेट ने अपने बीच से एक ऐसा किरदार खो दिया जो क्लासिक टेस्ट क्रिकेट का सच्चा प्रतिनिधि था।